---Advertisement---

रूस के कुरील द्वीप समूह में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 थी तीव्रता

On: January 13, 2026 11:04 PM
---Advertisement---

Earthquake: रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कुरील द्वीप समूह में मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को भूकंप के तेज झटकों से इलाके में हड़कंप मच गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:34 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई।
USGS की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र 44.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 149.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। यह स्थान जापान के असाहिकावा शहर से लगभग 545 किलोमीटर पूर्व में पड़ता है। भूकंप का फोकस पृथ्वी की सतह से करीब 45 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया, जिससे झटके व्यापक क्षेत्र में महसूस किए गए।


यूएसजीएस ने स्पष्ट किया है कि इस भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। एजेंसी ने जान-माल के नुकसान की आशंका को कम बताते हुए ग्रीन अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि बड़े नुकसान की संभावना नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।


गौरतलब है कि कुरील द्वीप समूह रूस और जापान के बीच स्थित एक ज्वालामुखीय द्वीप श्रृंखला है, जिसे विश्व के अत्यधिक संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्रों में गिना जाता है। यह क्षेत्र प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियों के कारण भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट अक्सर होते रहते हैं।


कुरील द्वीपों के साथ-साथ कमचटका प्रायद्वीप भी पृथ्वी के सबसे सक्रिय भूकंपीय और ज्वालामुखीय इलाकों में शामिल है। यहां हर साल सैकड़ों छोटे और कई बार तेज तीव्रता वाले भूकंप दर्ज किए जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के भूकंप इस क्षेत्र की प्राकृतिक भूगर्भीय संरचना का हिस्सा हैं, हालांकि प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए रखता है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now