---Advertisement---

कानपुर में जोरदार विस्फोट, 12 लोग घायल; जांच में जुटी पुलिस

On: October 8, 2025 10:27 PM
---Advertisement---

कानपुर: उत्तरप्रदेश में कानपुर शहर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर बुधवार शाम करीब 7:35 बजे हुए एक भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट की चपेट में आकर 10 से 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार लोग 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ मकानों की दीवारों में दरारें भी पड़ गईं। धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।

घटना की शुरुआत कैसे हुई?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिश्री बाजार की गली के प्रवेश पर अब्दुल नामक व्यक्ति की प्लास्टिक की दुकान के सामने खड़ी दो स्कूटी में अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। लोगों को पहले लगा कि कहीं सिलेंडर फटा है या पटाखों में आग लगी है। लेकिन जब मौके पर मौजूद दो स्कूटियों के परखच्चे उड़ते देखे गए, तब यह स्पष्ट हुआ कि विस्फोट वाहन में ही हुआ।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ मौके पर

विस्फोट की सूचना मिलते ही मूलगंज थाने की पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। थोड़ी देर बाद पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए उर्सुला अस्पताल का भी दौरा किया और परिजनों से बातचीत की।

पुलिस आयुक्त ने प्राथमिक जांच के आधार पर संभावना जताई है कि विस्फोट इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में हुआ हो सकता है, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी। घटना के कारणों की विस्तृत जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है।

घायलों की स्थिति

विस्फोट में घायल हुए लोगों में 70 वर्षीय सुहाना, रियादुईन (60), अब्दुल (60) और अश्वनी कुमार (50) शामिल हैं। ये सभी 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं और इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दो अन्य का इलाज उर्सुला अस्पताल में चल रहा है।

हाई अलर्ट पर पुलिस

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कोतवाली थाने के साथ-साथ मरकज मस्जिद भी स्थित है, और इलाके में बड़ी संख्या में पटाखों की फुटकर दुकानें लगती हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को लेकर बेहद सतर्क हो गई हैं। स्थानीय खुफिया इकाइयों को भी जांच में शामिल कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है—चाहे वह तकनीकी खराबी हो, बैटरी विस्फोट या कोई अन्य आपराधिक साजिश।

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी, विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस और जांच एजेंसियां घटनास्थल पर जुटी हुई हैं और जल्द ही विस्फोट के कारणों को लेकर विस्तृत जानकारी सामने आने की उम्मीद है। तब तक के लिए स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन को सहयोग दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

13 साल पहले सांप के काटने से मरा घोषित हुआ था दीपू, गंगा में बहाया गया था शव,
अब पलवल के आश्रम से जीवित लौट आया; गांव में मचा हड़कंप!

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन-इंचार्ज गिरफ्तार

लखनऊ: DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट इंजीनियर की संदिग्ध मौत, छुट्टी पर आए थे घर

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग, मैनपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेम-प्रसंग में धोखा देना युवक को पड़ा भारी, गुस्‍से में भाभी ने काट द‍िया प्राइवेट पार्ट और फ‍िर…

शामली में मुठभेड़… एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर; 34 से अधिक मामलों में था वांछित