सिमडेगा: छठ पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा शंख छठ घाट में 4 और केलाघाघ और डिप्टी टोली में 2-2 गोताखोरों की नियुक्ति की गई है। जो 7 नवम्बर की शाम से 8 नवंबर की सुबह तक छठ घाटों पर तैनात रहेंगे।