---Advertisement---

बांग्लादेशी घुसपैठ और पाकुड़ में छात्रों की पिटाई के मुद्दे को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा

On: July 29, 2024 7:37 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन के अंदर बाहर भाजपा विधायकों ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ और पाकुड़ के कॉलेज हॉस्टल के छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। सदन के मुख्य द्वार पर भी विधायकों ने इन मुद्दों से जुड़ी तख्तियां लेकर नारे लगाए और धरना दिया। वहीं झामुमो-कांग्रेस के विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी की। हंगामे की वजह से स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पाकुड़ की घटना का जिक्र करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते 18 जुलाई को एक आदिवासी परिवार को पीटा गया। अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में आदिवासी हॉस्टल के छात्र आंदोलन करने को तैयार हुए। लेकिन प्रशासन ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा। उनमें से कई का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण संथाल परगना में रोज घटनाएं हो रही हैं। न्यायालय ने भी कहा है कि डेमोग्राफी चेंज हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now