ख़बर को शेयर करें।

रामप्रवेश गुप्ता/झारखंड वार्ता

लातेहार:- संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ में स्टूडेंट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संत अन्ना लुजरेन के मदर जेनरल एलिजाबेथ एंटनी ने दीप जलाकर किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एम के जोस ने मदर जेनरल एलिजाबेथ एंटनी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मदर जेनरल ने कहा कि विद्यार्थियों को सरवश्व विकास करना लक्ष्य है और विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को पंख देकर उन्हें सुर, लय और संस्कृति के उन्मुक्त गगन में विचरण करने का अवसर देना ही कर्तव्य है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने में भरपूर प्रयास करें। जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें उसी क्षेत्र में काबिल बनना चाहिए।

उन्होंने को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लग्न, दृढ़ निश्चय एवं अपने से बड़ों का सम्मान करने का मूल मंत्र दिया। साथ ही संगीत, नृत्य, अभिनय और कला की आत्मा से अवगत कराया। इनके असर का रहस्य बताया। इस दौरान हिंदी विभाग और इतिहास के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। अपने-अपने क्षेत्र की संस्कृति को लोक परिधानों और लोक गीतों में पिरोकर खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो सिस्टर कैसलिन, प्रो फादर समीर, प्रो रोस एलिस, प्रो प्यारी, प्रो मोती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *