---Advertisement---

सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्र ने कोडरमा में रचा इतिहास, ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

On: August 19, 2025 7:46 PM
---Advertisement---

कोडरमा: कोडरमा में आयोजित 25वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्र आयुष राज ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्हें 18 वर्ष से अधिक मिक्स्ड पूमसे वर्ग में यह पदक हासिल हुआ। झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें विजेता खिलाड़ी तेलंगाना में होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।

आयुष राज की इस सफलता पर एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now