---Advertisement---

बेंगलुरु: इंजीनियरिंग कॉलेज के वाॅशरूम में छात्रा से रेप, फिर आरोपी छात्र ने फोन कर पूछा- अबॉर्शन पिल चाहिए क्या?

On: October 17, 2025 4:55 PM
---Advertisement---

बेंगलुरु: राजधानी बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में छात्रा से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के ही 21 वर्षीय छात्र जीवन गौड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉलेज के छठे सेमेस्टर का छात्र है, जबकि पीड़ित छात्रा सातवें सेमेस्टर में पढ़ती है।

यह घटना 10 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे से 1:50 बजे के बीच कॉलेज की इमारत की सातवीं और छठी मंजिल के बीच घटी। पीड़िता ने घटना के पांच दिन बाद, 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।

कैसे हुआ वारदात

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी जीवन गौड़ा ने छात्रा को सातवीं मंजिल पर आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया था। जब छात्रा वहां पहुंची, तो आरोपी ने पहले उसे जबरदस्ती चूमने की कोशिश की। छात्रा ने खुद को छुड़ाकर वहां से लिफ्ट में बैठकर नीचे जाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गया।

वहां उसने पीड़िता को पुरुषों के वाॅशरूम में घसीटकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और रेप किया। घटना के दौरान छात्रा का फोन बजा तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया। वारदात के बाद उसने छात्रा को फोन कर पूछा कि “क्या तुम्हें पिल्स (गर्भनिरोधक दवा) चाहिए?”

दोस्तों और परिवार को बताया सच

घटना के बाद पीड़िता ने अपनी दो सहेलियों को पूरी बात बताई। वह डरी हुई थी, इसलिए तुरंत पुलिस में शिकायत नहीं की। कुछ दिनों बाद जब उसने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया, तो वे उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की जांच

पुलिस ने 16 अक्टूबर को कॉलेज कैंपस में जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। जांच में सामने आया कि जिस फ्लोर पर वारदात हुई, वहां कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था, जिससे जांच में मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि, पुलिस फोरेंसिक और डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में IPC की धारा 376 (बलात्कार) समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

कॉलेज प्रशासन पर सवाल

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कैंपस में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी नहीं है। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से CCTV कवरेज और सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़ी जानकारी मांगी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now