---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: स्टेप मेरी स्कूल में 13 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, तैयारी में जुटे छात्र

On: December 9, 2025 8:59 PM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: सिनी के गोटानटांड़ स्थित चर्चित विद्यालय स्टेप मेरी में 13 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसे लेकर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई। इसके बाद शिक्षकों और छात्रों ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विभिन्न खेलों तथा इसके उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही, जीवन में खेलकूद के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

मौके पर स्कूल के प्राचार्य एम. श्रीनिवास राव, शिक्षक नमिता सरकार, रीना महतो, सावित्री महतो, रीता गोराई, प्रीति महतो, बबीता कुमारी, राजा रविदास सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now