सरायकेला-खरसावां: सिनी के गोटानटांड़ स्थित चर्चित विद्यालय स्टेप मेरी में 13 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसे लेकर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई। इसके बाद शिक्षकों और छात्रों ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विभिन्न खेलों तथा इसके उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही, जीवन में खेलकूद के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
मौके पर स्कूल के प्राचार्य एम. श्रीनिवास राव, शिक्षक नमिता सरकार, रीना महतो, सावित्री महतो, रीता गोराई, प्रीति महतो, बबीता कुमारी, राजा रविदास सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।














