महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता
आज संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ नए शैक्षणिक सत्र का आरंभ हुआ। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का स्वागत फूल और तिलक लगाकर किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने मनमोहक सुंदर गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. एम के जोस ने सभी विद्यार्थियों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में ऊंचे सपने और लक्ष्य निर्धारित कर सतत रुप से आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, अनुशासन एवं प्राध्यापकों से परिचित करना है।
ओरिएंटेशन में विद्यार्थियों को चार वर्षीय प्रोग्राम, कक्षाओं, टाइम – टेबल, शिक्षकों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला और महाविद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। इस दौरान फिजिक्स डिपार्टमेंट के द्वारा चंद्रयान मिशन के संबंधित वीडियो और जानकारी भी प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों का पहला दिन ओरिएंटेशन, कैंटीन व दोस्त बनाने और सेल्फी लेने में बीता।
आज के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रशासन और स्टूडेंट कॉउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सानिया प्रवीण और पुष्पन टोप्पो ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रफुल नागेशिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. समीर टोप्पो, सिस्टर कैसलिन जूलियट, रीमा रेणु, अजय साव, मैक्सेंशियस कुजूर, सुरभी सिन्हा, जफर इकबाल, रोज एलिस, अभय सुकुट, सुबोध मिंज, सेफाली प्रकाश, विनय यादव आदि उपस्थित थे।