---Advertisement---

विद्यार्थी अपने सपने चन्द्रयान मिशन की तरह उंचा रखें – डाॅ. एम के जोस

On: August 26, 2023 4:30 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

आज संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ नए शैक्षणिक सत्र का आरंभ हुआ। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का स्वागत फूल और तिलक लगाकर किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने मनमोहक सुंदर गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. एम के जोस ने सभी विद्यार्थियों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में ऊंचे सपने और लक्ष्य निर्धारित कर सतत रुप से आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, अनुशासन एवं प्राध्यापकों से परिचित करना है।
ओरिएंटेशन में विद्यार्थियों को चार वर्षीय प्रोग्राम, कक्षाओं, टाइम – टेबल, शिक्षकों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला और महाविद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। इस दौरान फिजिक्स डिपार्टमेंट के द्वारा चंद्रयान मिशन के संबंधित वीडियो और जानकारी भी प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों का पहला दिन ओरिएंटेशन, कैंटीन व दोस्त बनाने और सेल्फी लेने में बीता।

आज के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रशासन और स्टूडेंट कॉउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सानिया प्रवीण और पुष्पन टोप्पो ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रफुल नागेशिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. समीर टोप्पो, सिस्टर कैसलिन जूलियट, रीमा रेणु, अजय साव, मैक्सेंशियस कुजूर, सुरभी सिन्हा, जफर इकबाल, रोज एलिस, अभय सुकुट, सुबोध मिंज, सेफाली प्रकाश, विनय यादव आदि उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:धोखाधड़ी और मारपीट के मामले में निषाद परिवार के 10 सदस्यों के खिलाफ न्यायालय ने लिया संज्ञान

जुगसलाई और परसुडीह में यातायात समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से मिली सेवा ही लक्ष्य संस्था,7 सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: खौफनाक कांड, 50 वर्षीय व्यक्ति ने 7 वर्षीय नाबालिग का किया रेप, गंभीर

कोयला चोरी मामले में ईडी का एक्शन, धनबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी

कोडीन कफ सिरप मामले में ईडी की कई शहरों में रेड, रांची के तुपुदाना में भी छापेमारी

प०बंगाल:सीएम ममता का आरोप डेढ़ करोड़ मतदाताओं का नाम हटाने का दबाव, एक भी पात्र मतदाता का नाम कटा तो वह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी