ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खूंटी में नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर लेवल – 5) फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें डी ए वी सिल्ली के अंडर-19 के छात्रों ने डी.ए. वी खलारी के अंडर 19 के छात्रों को फुटबॉल में हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।सोमवार को स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन की ओर से सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या बी. शरण ने कहा की हमारे स्कूल के बच्चे अधिकांशत ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं , जहां उन्हें खेलने के लिए इतनी अच्छी सुविधा नहीं मिलती हैं इसके बावजूद भी फुटबॉल में स्वर्ण पदक लाना हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है।इस मौके पर नीरज गिरी एवं स्पोर्ट्स टीचर विजय कुमार मौजूद थे।