---Advertisement---

CBSE 10 वीं और 12वीं परीक्षा में साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा के छात्रों ने भी लहराया परचम

On: May 14, 2024 8:31 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: इस वर्ष की CBSE दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ बच्चों ने पूरे पटमदा क्षेत्र में सफलता हासिल की है।

जिसमें में बारहवीं की साइंस में मूदरशीर हसन 87.6 ,श्रुति गुप्ता 86.2 , अरिजीत मंडल 81.8 सुचित्रा मल्लिक ने 80.8, सपना राठौड़ 73.2 काकुली दास 71.4, पूजा गोराई ने 63. प्रतिशत और कॉमर्स में रवनीत कौर गांधी 80.0 कला संकाय में रोशनी राठौड़ 80.8 कक्षा दसवीं में नंदू गोराई ने 90.6 , रौनक अग्रवाल 90.6, ईश्वर लाल प्रसाद 87.6, परितोष गोराई 82.2,उमामा हसन 88.6 , उमामा हसन 88.4, विशाल महतो 86.8, भूमिका महतो 86.4, वृष्टि प्रात्रा 85.8, दुर्गेश जी पांडे 84.6, ज्ञान रंजन कुमार गुप्ता 84.4,विश्वजीत महतो ने 77.4 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।


बच्चों के सम्मान में विद्यालय द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। बच्चों ने अपनी सफलता के अनुभव को बच्चों के बीच साझा करते हुए कहा कि हमारी सफलता का श्रेय हमारे विद्यालय के शिक्षकों माता-पिता हो जाता है।


विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे अपने छात्रों पर बहुत गर्व है जिन्होंने शानदार परिणाम के साथ पटमदा क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। मैं जानता हूं कि आप सभी ने कितनी कड़ी मेहनत की है, आप भविष्य में भी ऐसे कई मुकाम हासिल करें और अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन करे। विधालय परिवार का प्यार और आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहें यही हम सबकी मंगलकामनाएं है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now