---Advertisement---

पलामू: मानव तस्करी के खिलाफ छात्रों को किया गया जागरूक

On: May 31, 2025 4:30 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू जिले के कौशल विकास केंद्र, रेड़मा में आज टॉप-02 प्रभारी द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) सहित अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा विषयों के प्रति जागरूक किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन द्वारा कुछ दिनों पूर्व सभी थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देशों के क्रम में आयोजित किया गया। निर्देश में कहा गया था कि अपने-अपने धार क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को डायल-112, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा तथा पुलिस की कार्यप्रणाली आदि विषयों पर जानकारी दी जाए, जिससे वे न केवल सतर्क रहें बल्कि जागरूक नागरिक के रूप में समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं।

उक्त निर्देश के आलोक में आज टॉप-02 प्रभारी राकेश कुमार ने मानव तस्करी के विषय पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह एक संगठित और गंभीर अपराध है, जो समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा, जागरूकता और सतर्कता के माध्यम से इस अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है। छात्रों को यह सीख दी गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस या संबंधित अधिकारियों को दें।

इसके अतिरिक्त छात्रों को डायल 112 सेवा, साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला अधिकार एवं सुरक्षा उपाय तथा पुलिस के कार्य कैसे होते हैं, इसकी भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विषय में गहरी रुचि दिखाते हुए प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर प्रभारी द्वारा सहज और स्पष्ट भाषा में दिया गया।

यह कार्यक्रम छात्रों को न सिर्फ जागरूक करने का एक माध्यम बना, बल्कि उनमें समाज और कानून व्यवस्था के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now