---Advertisement---

जम्मू में LoC के पास पाकिस्तानी फायरिंग में BSF के सब-इंस्पेक्टर और वायुसेना के सार्जेंट शहीद

On: May 11, 2025 2:53 AM
---Advertisement---

Ceasefire Violation: जम्मू में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी और ड्रोन हमलों के बीच पिछले 24 घंटों में भारतीय सशस्त्र बल के दो जवान शहीद हो गए। इनमें एक भारतीय वायु सेना अधिकारी और दूसरा बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज है। वहीं उनकी यूनिट के सात अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय वायुसेना के 36 विंग से जुड़े मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात रहते हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए।

सीजफायर से पहले पाकिस्तानी हमले में 2 सुरक्षा अधिकारियों के अलावा 5 अन्य लोगों की मौत हो गई। इस बारे में जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई। पाकिस्तानी हमले में 2 दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। जम्मू शहर और अन्य इलाकों में 10 मई की सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से कई हमले किए गए। इसके साथ ही LoC पर जमकर फायरिंग हुई। पाकिस्तानी हमले के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पाक ने ड्रोन के जरिए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था।

पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए शनिवार रात जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन भेजे, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने हवाई रक्षा तंत्र से मार गिराया। श्रीनगर के बटवारा इलाके में एक सैन्य प्रतिष्ठान के पास ड्रोन नष्ट किया गया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में भी रात 8:20 बजे एक ड्रोन देखा गया। यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी रोकने के समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुई। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now