जमशेदपुर:ड्रामेटिक एसोसिएशन ऑफ टाटा एम्प्लॉईज तथा बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 12, 13 एवं 14 दिसंबर को तुलसी भवन के प्रेक्षागृह में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध एवं ख्यातिप्राप्त लेखिका मन्नू भंडारी द्वारा रचित कालजयी कृति “महाभोज” का प्रभावशाली और सफल मंचन किया गया। वर्ष 1979 में प्रकाशित मन्नू भंडारी का यह उपन्यास भारतीय राजनीति और समाज की विसंगतियों को गहराई से उजागर करता है। यह कृति सत्ता के दुरुपयोग, दलितों के शोषण, राजनीतिक अवसरवादिता तथा राजनीति और अपराध के गठजोड़ को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करती है। बेलची नरसंहार जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित यह रचना आदर्शवाद और भ्रष्टाचार के बीच के संघर्ष को सशक्त रूप में दर्शाती है।

प्रतिभाशाली रंगमंच एवं चलचित्र जगत के अनुभवी रंगकर्मी अनुज प्रसाद के निर्देशन में नाटक का अत्यंत सशक्त मंचन हुआ, जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।

नाटक में अंजनी निधि, शशि प्रकाश पांडे, पंकज झा, सतनाम कौर, अनुज कुमार, कन्हैया कुमार, अनुराग, सतबीर, इंद्रनील हजारा, सत्यजीत सिंह, पूजा चौधरी, टी. गणेश, पार्थो दास, मोना, विकास, सुमन, खुशीद, सुषमा प्रभा सिंह तथा सूत्रधार के रूप में मोहम्मद निजाम ने अपनी सशक्त अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान शहर के अनेक वरिष्ठ एवं गणमान्य रंगकर्मी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे और उन्होंने इस सफल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।











