जमशेदपुर: मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन के ऐसी है तैयारी! जानें क्या-क्या होगा!
जमशेदपुर: मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार 7 मई को जमशेदपुर में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित किया जाना है । इसी क्रम में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति श्री अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर आपदा की स्थिति में नागरिकों के व्यवहार तथा आवश्यक सेवा प्रदाता के द्वारा उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान एयर स्ट्राइक से निपटने के उपाय, परिस्थिति के अनुरूप समय पर प्रतिक्रिया, संचार एवं समन्वय, संसाधनों की उपलब्धता एवं उसके उपयोग, लोगों के बीच जागरूकता आदि विषय पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम, रूरल एसपी, रेलवे एसपी, सिटी एसपी, एडीसी, सेना के प्रतिनिधि, एनसीसी, रेलवे, एयरपोर्ट, मोबाइल सेवा, विद्युत, जुस्को, अग्निशमन, कंपनी प्रतिनिधि, सिविल डिफेंस व अन्य सभी संबंधित स्टेकहोल्डर उपस्थित थे।
- Advertisement -