सिल्ली :- मुरी पश्चिम पंचायत में बड़ा मुरी के समीप मंगलवार को मिट्टी का घर गिरने से फूलों देवी उम्र 57 वर्ष की मौत हो गई थी। जिसको लेकर बुधवार को झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मृतक का घर पहुंचे एवं मृतक के मामा श्री राम मुंडा से बातचीत किया एवं सांत्वना दिया। साथ ही पंचायत के मुखिया संवत बडाईक को आदेश दिया कि जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ इन्हें दिलाए एवं हर संभव मदद करें ताकि किसी प्रकार का इनको दिक्कत ना हो।