सिल्ली:- गूंज महोत्सव को लेकर विधानसभा स्तरीय एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 18 दिसंबर से लेकर 20 तक होने वाली गूंज महोत्सव सिल्ली विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में जाना जाता है। गूंज महोत्सव का शुरुआत 13 दिसंबर को जोन्हा में स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र जांच शिविर और ग्राम प्रधान, रसोईया, सहिया आदि को सम्मानित कर शुरुआत किया जाएगा साथ ही साथ बच्चों का उज्जवल भविष्य के लिए तीरंदाजी केंद्र का शुरुआत होगा जहां से बच्चे तीरंदाजी में अपने भविष्य को उज्जवल बना पाएंगे। वही 14 को राहे में भी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच एवं सभी को मंच पर सम्मान देने का काम किया जाएगा। 15 को सोनाहातु एवं अनगड़ा इन चारों क्षेत्र में स्टूडेंट बस की सेवा छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई जाएगी जहां से छात्र अपने पढ़ाई करने के लिए रांची आना-जाना कर सकेंगे। उज्ज्वला योजना के तहत जो भी छूटे हुए गरीब महिला है उनके पास हमारे ग्राम प्रभारी उनका चयन कर उन्हें लाभ दिलाने का काम करेंगे सभी पंचायत में एक कॉमन रूम बनाया जाएगा जहां बच्चो के लिए अखबार एवं ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी शरीर को फिटनेस रखने के लिए जीम का भी व्यवस्था दिया जाएगा।
दूसरी और बुजुर्ग लोगों के लिए उस कामन रूम में चाय का व्यवस्था किया जाएगा सुबह-सुबह घर से निकल कर बुजुर्ग अखबार एवं चाय का आनंद ले पाएंगे। खेलो सिल्ली के तहत पंचायत स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा जहां बच्चे अपने खेलकूद के माध्यम से सिल्ली का नाम रोशन करेंगे। क्षेत्र में ठंड को देखते हुए गरीब गुरुवा के बीच कम्बल दिया जाएगा। कहीं-कहीं गांव में हमारे किसान भाई हाथी से परेशान है उस गांव को चयनित कर स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट चौक चौराहा पर लगाया जाएगा जिससे हाथी प्रवाहित गांव को राहत मिल पाए सरकारी मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों को उच्च शिक्षा देने का काम का शुरुआत गूंज महोत्सव के रूप में किया जाएगा। हमारे छौ नृत्य कलाकार अपना प्रदर्शन गांव से शुरुआत करेंगे। अंत में आए हुए पंचायत कमेटी, पंचायत प्रभारी, ग्राम प्रभारी, बुद्धि जीवी, मुखिया, पूर्व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, महिला ग्राम संगठन, चुल्हा प्रमुख एवं सभी खेल प्रभारी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बीना देवी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, उप प्रमुख आरती देवी, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ ,मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।