सिल्ली : विधायक सुदेश कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर रविवार को कांके रोड रांची स्थित अपने आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव कार्यपालक अभियंता समेत के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बिजली संबंधित कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में विधायक सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली की लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सिल्ली की जनता बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हो जो भी
कमियां हो उसे शीघ्र ठीक किया जाए जिससे सिल्ली की जनता को निर्बोध बिजली मिल सके। अधिकारियों ने कहा कि पूरे राज्य में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लोड सेटिंग कम करें एवं सिल्ली में बिजली आपूर्ति बहाल करें। साथ ही किसानों की सिंचाई योजनाओं का लाभ मिले एवं सर्वे किए गए गांव में किसानों के लिए बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करें,कृषि विद्युत योजनाओं का लाभ किसानों को जल्द से जल्द मिले इसके लिए सर्वे किया गया गांव को किसानों के लिए बिजली पोल एवं तार का व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति किया जाय। सिल्ली विधानसभा में जिन गांवों में किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति की जाएगी उनमें से झाबरी, बारेडीह,चोकेसरेंग, बासुडीह, रानाडीह, बी नवाडीह, दुलमी, तेतला, बिर्दीडीह, सोमाडीह, मरांगडीह , जितुडीह , गाड़ाडीह, मुकरूडीह आदि गांव में किया जाएगा । विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सिल्ली आस पास में बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह के त्रुटियों को समाप्त करे। जिससे सिल्ली के जनता को बिजली जैसे समस्याओं से जूझना ना पड़े।
सिल्ली विधानसभा में बिजली संकट को लेकर सुदेश महतो ने अधिकारियों संग की बैठक
- Advertisement -