---Advertisement---

लकेया पंचायत की मुखिया के रुप में सभी शक्तियों के साथ लौटीं सुगिया देवी

On: February 15, 2025 2:44 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): लकेया पंचायत में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में लकेया मुखिया सुगिया देवी को उपायुक्त के द्वारा पद मुक्त करने और उप मुखिया को मुखिया का पद सौंपा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार के अवर सचिव पंचायत राज विभाग द्वारा दिए गए आदेश के उपरांत डीसी गुमला द्वारा सुगिया देवी को पुनः पंचायत के मुखिया के रूप में कार्य करने का आदेश दिया गया।

निवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं, लकेया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में लकेया मुखिया को आदेश पत्र सौंपा गया। इस दौरान उपस्थित सभी मुखिया व जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों द्वारा सुगिया देवी को माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।

सुगिया देवी ने कहा कि सत्य हमेशा जीतता है। मैंने मुखिया के पद पर रहते हुए निरंतर इमानदारी पुर्वक गरीब जनता और पंचायत वासियों की सेवा की है, समर्पित व निष्पक्ष सेवा भाव से काम करने और सभी को साथ लेकर चलने और मेरे निष्पक्ष व इमानदारी से किए कार्यों से कुछ एक लोगों जिनके गैर जायज मांगों को पुरा नही करने के कारण षडयंत्र रच कर मुझे फसाने और मेरे स्वच्छ छवि को धुमिल करने का प्रयास किया गया था, किन्तु झुठ कितना भी ऊंचा बोला जाए सच के आगे एक न एक दिन उसे हारना पड़ता है। पंचायत की जनता, प्रबुद्ध जनों और सहकर्मी जनप्रतिनिधियों का विश्वास व भरोसा मेरे साथ है। प्रशासनिक स्तर से मुझे न्याय मिला, इसके लिए मैं सभी की आभारी हूं। क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे पंचायत का मुखिया पद सौंपा है उस विश्वास को कायम रखते हुए सभी के सहयोग से मैं हमेशा अपने दायित्वों व कर्तव्यों का पालन करती रहूंगी।

इस मौके पर मुखिया प्रकाश उरांव, बंदी राम उरांव, रेखा देवी, सुनीता देवी, शोभा देवी, सुनी तिर्की, अलबीना देवी, पार्वती देवी सहित लकेया पंचायत के वार्ड सदस्य, पंसस, ग्राम प्रधान व कई ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now