---Advertisement---

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में आत्मघाती बम विस्फोट, 13 सैनिकों की मौत; 10 जवानों समेत 24 घायल

On: June 28, 2025 9:51 AM
---Advertisement---

Suicide Bomb Attack: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए और 10 सैन्यकर्मियों के साथ-साथ 14 नागरिक घायल हो गए। चार घायल सैनिकों की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित है। जानकारी के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन से सैन्य काफिले में टक्कर मारी दी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान कि हाफिज गुल बहादुर शाखा ने ‌इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण हमेशा से संवेदनशील रहा है। यह क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के निशाने पर रहता है। अफगानिस्तान के साथ लगी इसकी लंबी और पोरस सीमा इसे आतंकवादियों के लिए एक आसान मार्ग बनाती है। पाक सरकार लगातार इस क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन ऐसे आत्मघाती हमले सुरक्षा चुनौतियों को और बढ़ा देते हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now