ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: झारखंड में फिर से एक बार तापमान बढ़ गया है उमस भरी गर्मी जारी है। दिन की धूप जहरीली लग रही है। घरों में लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन हैं। इसी दौरान फिर से एक बार परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।

सोमवार 30 सितंबर से तड़के से ही बिजली की आंख मिचौली जारी है। आधा घंटा आती है या 15 मिनट आती है फिर गुल हो जाती है। इस तरह का सिलसिला जारी है।

पिछले दिनों बरसात हुई थी और मौसम कुछ बदल गया था जिससे लोग राहत महसूस कर रहे थे पावर कट से उतनी दिक्कत नहीं हो रही थी लेकिन फिर से एक बार गर्मी बढ़ गई है। जिसके कारण पावर कट होने पर लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सरकार और बिजली विभाग को कोस रहे हैं।