---Advertisement---

झारखंड नगर बस्ती में समरसेबल कई दिनों से था खराब,जिप पूर्णिमा मलिक ने,निजी खर्चे पर लगाया मोटर पंप,लोग खुश

On: December 18, 2024 2:56 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :दक्षिण करनडीह पंचायत अंतर्गत परसुडीह झारखंड नगर बस्ती में कई दिनों से समरसेबल पंप खराब होने से स्थानीय लोगों को पानी की काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय लोगो ने मिलकर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के कार्यालय पहुंचकर उनसे संपर्क किया उक्त समस्या के बारे में विस्तृत रूप से बताएं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक जी क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द पानी का मोटर की व्यवस्था कर दिया जाएगा ।

आज निजी खर्च से मोटर पंप खरीद कर स्थानीय लोगों को दिया गया जिससे स्थानीय लोगों को खुशी की लहर है जिला परिषद से संबंधित होने के लिए बताया कि मेरी पहली और प्राथमिकता है क्षेत्र में किसी तरह का समस्या अगर उत्पन्न होती है पहले समाधान करना उन्होंने बताया कि आगे भी किसी तरह के घर किस तरह कोई परेशानी हो तो जिला परिषद हमेशा उसके लिए तत्पर रहेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक मिलन मजूमदार, गौरव घोष, रूपम नंदी बुलेट, मोनी,सोमी, आदि लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now