ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): रांची स्कूल ऑफ योग के एमएससी इन योगिक साइंस के विद्यार्थी सुनिधि यादव पिता अजय प्रसाद यादव ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। बताते चलें कि सुनिधि यादव गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ओढ़ेया की रहने वाली है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा बिशुनपुरा के विद्या भारती हाई स्कूल से प्राप्त की है। नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर उन्होंने अपने शिक्षक सहित माता-पिता और पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। सुनिधि यादव शुरुआती दौर से ही शिक्षा के प्रति काफी मेहनती है। जिसका परिणाम आज देखने को मिला है।