---Advertisement---

परमवीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा अनावरण से विरोधियों के हाथ-पांव फूल रहे : सन्नी

On: September 10, 2025 8:58 PM
---Advertisement---

गढ़वा: वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सात पैटन टैंक ध्वस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की जयंती पर बुधवार को शहर के मझिआंव मोड़ पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण पूर्व मंत्री एवं गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया।

प्रतिमा अनावरण से शहरवासियों में खुशी का माहौल है। हालांकि कुछ राजनीतिक दल इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। इस पर चंद्रवंशी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने कहा कि जैसे अंग्रेजों का नाम सुनते ही स्वतंत्रता सेनानियों के साहस से उनके हाथ-पांव फूल जाते थे, वैसे ही आज गढ़वा में शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा अनावरण से भाजपा के कुछ नेता घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल हमीद इस देश के सपूत थे। शहीदों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है, चाहे वे किसी भी जाति, धर्म या समुदाय से हों।

सन्नी ने कहा कि इस मिट्टी में भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, खुदीराम बोस, अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल और वीर अब्दुल हमीद जैसे महापुरुषों का खून मिला है। इन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर हमेशा वीर शहीदों को याद करते हैं और उनके सम्मान में लगातार प्रतिमाओं का अनावरण कर रहे हैं।

पाल समाज के सुमित पाल ने भी कहा कि शहीदों की प्रतिमा लगाना अनोखा और सराहनीय कार्य है। भाजपा के लोग इन्हें देखकर घबरा गए हैं।

फोटो: सुमित पाल

सुमित पाल ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर भले ही वर्तमान में जनप्रतिनिधि न हों, लेकिन उन्होंने जनहित और विकास के कई कार्य किए हैं। गढ़वा की जनता से अपील है कि अगली बार गलती न दोहराएं और जनहित में काम करने वाले नेताओं को सेवा का अवसर दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रंका में 46वाँ थाना प्रभारी बने रवि कु० केसरी,बोले : क्षेत्र में किसी तरह का अवैध धंधा किसी हाल में नही चलने दिया जाएगा

मझिआंव: महाशिवरात्रि पर प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना व महारुद्र यज्ञ का होगा आयोजन

सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता रैली: मझिआंव में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, दिया एकता का संदेश

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, छात्रों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

गढ़वा में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़, 10 लोग हिरासत में

गढ़वा: ‘कॉफी विद एसडीएम’ में पैरालीगल वॉलंटियर्स के साथ सार्थक संवाद, न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर