---Advertisement---

सुपर-जुपिटर: जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोजा सबसे ठंडा exoplanet ‘एप्स इंड एब’

On: July 27, 2024 4:12 AM
---Advertisement---

एजेंसी: नासा (NASA) के जेम्स वेब टेलिस्कोप (JWST) ने हमारे सौर मंडल के आसपास के क्षेत्र में छिपे हुए एक विशालकाय सुपर-जुपिटर की छवि को कैद किया है। जो सौरमंडल के बाहर अब तक देखे गए सबसे ठंडे ग्रहों में से एक है। अनुसंधानकर्ताओं के आकलन के मुताबिक ग्रह का तापमान जीरो से दो डिग्री सेल्सियस है। एक्स्ट्रासोलर ग्रह या “एक्सोप्लेनेट” ट्रिपल स्टार सिस्टम एप्सिलॉन इंडी में स्थित है, जो पृथ्वी से लगभग 12 प्रकाश वर्ष दूर है।

ग्रह को एप्स इंड एब (Eps Ind Ab) नाम दिया गया है और इसका द्रव्यमान बृहस्पति के द्रव्यमान का लगभग छह गुना है। यह नेपच्यून और सूर्य के बीच की दूरी के समान दूरी पर अपने लाल बौने मूल तारे की परिक्रमा करता है। इस ग्रह को अपने तारे का चक्कर लगाने में 250 साल तक का समय लगता है। यह अपने तारे से पृथ्वी की सूर्य से दूरी से 15 गुना ज्यादा दूरी पर है। यह पहली बार है कि शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन किसी ऐसे ग्रह की तस्वीर लेने में सक्षम हुई है जिसकी तस्वीर पहले जमीन से नहीं ली जा सकी थी। Eps Ind Ab सबसे ठंडा ग्रह भी है, जिसका JWST अब तक अध्ययन कर पाया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now