साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों राँची आए हुए हैं। फिल्म “जेलर” के रिलीज़ के बाद राँची पहुँचे।
प्रशंसकों की भीड़ से बचने के लिए सुपरस्टार के राँची आने की खबर गोपनीय रखी गई थी। हालाँकि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार को ही राँची आ गये थे लेकिन, राँचीवासियों को इसकी खबर आज मिली। वो भी तब, जब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने ट्वीट के माध्यम से रजनीकांत के राँची में होने की खबर और उनसे अपनी मुलाक़ात की तस्वीरें साझा करते हुए दी।
राँची आने के बाद रजनीकांत बुधवार देर शाम राज्यपाल से मुलाकात किए। आज सुबह सुपरस्टार रजनीकांत रामगढ़ के रजरप्पा (छिन्नमस्तिका मंदिर) भी गये। रजरप्पा में उन्होंने छिन्नमस्तिका मंदिर में भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान रजरप्पा मंदिर में मौजूद कई लोगों ने सुपरस्टार संग सेल्फी ली। सुपरस्टार का जलवा ऐसा की मंदिर के पुजारी भी उनके साथ सेल्फ़ी ले रहे थे। रजरप्पा में माता के दर्शन करने के पश्चात वह वापस रांची लौट आये। आपको बता दें कि रजनीकांत अपनी नयी फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के कुछ दिनों बाद उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के भी दर्शन करने गए थे।
झारखंड में सुपरस्टार ‘रजनीकांत’, राज्यपाल से मुलाकात के बाद पहुँचे रजरप्पा मंदिर ꫰
- Advertisement -