झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: हंगामे के बीच 4296 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, सूर्या हांसदा एनकाउंटर की CBI जांच की मांग

On: August 25, 2025 5:26 PM

---Advertisement---
रांची: दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद स्थगित हुआ मानसून सत्र एक बार फिर से शुरू हुआ। 22 अगस्त (शुक्रवार) से 28 अगस्त तक चलने वाले इस पूरक मानसून सत्र की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। वित्त मंत्री ने कुल 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा।
पहले दिन बजट पेश, विपक्ष का हंगामा
सत्र के पहले दिन 22 अगस्त को बजट पेश किया गया। सोमवार 25 अगस्त को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होनी थी, लेकिन विपक्षी विधायकों के हंगामे के कारण सदन को पहले 12.30 बजे तक स्थगित करना पड़ा। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्ष ने रिम्स-2 जमीन विवाद और सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को लेकर वेल में नारेबाजी की। इससे नाराज स्पीकर ने सदन को फिर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
अनुपूरक बजट पर चर्चा और बार-बार हंगामा
2 बजे कार्यवाही शुरू होने पर अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई। भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने चर्चा की शुरुआत की, लेकिन इसी दौरान सत्ता और विपक्ष दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और नोंकझोंक का सिलसिला चलता रहा। तिवारी के वक्तव्य पर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया तो नेता प्रतिपक्ष ने उनका बचाव किया। स्थिति बिगड़ने पर अध्यक्ष ने सदन को एक बार फिर 3.30 बजे तक स्थगित किया।
3.30 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो वित्त मंत्री ने सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पर जवाब पेश किया। इस दौरान भाजपा विधायक सदन से वॉक आउट कर गए। बावजूद इसके, मंत्री ने अपना जवाब पूरा किया।
ध्वनिमत से पारित हुआ अनुपूरक बजट
विपक्ष की गैरमौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रस्तावों पर ध्वनिमत से मुहर लगाई और 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पारित कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार, 26 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले 1 अगस्त से 7 अगस्त तक निर्धारित था। लेकिन 4 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन के निधन के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। उसी स्थगित सत्र को अब पूरक मानसून सत्र के रूप में पुनः बुलाया गया है।