---Advertisement---

भीषण गर्मी में बागबेड़ा के विभिन्न पंचायतों में आमजन को नि:शुल्क पेयजल सप्लाई कर रहे पूर्व जिप उपाध्यक्ष

On: April 22, 2025 2:21 PM
---Advertisement---

बागबेड़ा (जमशेदपुर): भीषण गर्मी और जल संकट को ध्यान में रखते हुए बागबेड़ा के विभिन्न पंचायतों में निःशुल्क पेयजल आपूर्ति की व्यापक पहल शुरू की गई है। इस योजना की शुरुआत पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा की गई, जिनकी ओर से बड़े और छोटे टैंकरों के माध्यम से जरूरतमंद क्षेत्रों में लगातार जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।


बागबेड़ा उत्तर-पूर्वी पंचायत की मुखिया नीनू कुदादा के आग्रह पर आनंद नगर स्थित गुलाब बाड़ी में बड़े पानी टैंकर के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। स्थानीय उपमुखिया सुरेश निषाद की देखरेख में लोग कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक पानी भरते देखे गए।
इसी तरह, पश्चिम बागबेड़ा पंचायत में प्रधान टोला में छोटा टैंकर भेजा गया, जहां समाजसेवी विजय सिंह की निगरानी में निःशुल्क जल वितरण हुआ।


बागबेड़ा कॉलोनी में भी पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए दो स्थानों — शांति निकेतन स्कूल के पास और गणेश पूजा मैदान — पर क्रमशः बड़ा और छोटा टैंकर भेजा गया। इस कार्य में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और उप मुखिया संतोष ठाकुर ने समन्वय की अहम भूमिका निभाई।


इसके अलावे हर-हर गुड्डू नया बस्ती शीतला मंदिर के पास, कीताडीह दादी बागान एवं परसूडीह स्थित टुपूडाॅग के शादी घर में निःशुल्क शुद्ध पीने का पानी दिया गया।


इस अवसर पर राजकुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में बागबेड़ा क्षेत्र के किसी भी परिवार को पीने के पानी की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे गर्मी भर लगातार निःशुल्क जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।”
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने श्री सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न सामाजिक अवसरों जैसे पर्व, शादी, श्राद्ध आदि में शुद्ध जल की उपलब्धता के लिए बागबेड़ा की जनता की ओर से पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हैं।”

यह पहल स्थानीय जनता के लिए राहत का एक बड़ा कदम है और अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला “सपनों का कैनवास” हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई,करनडीह गैरेज में लगाई आग,तीन कारें खाक

सशक्तिकरण को लेकर जिला कांग्रेस की कदमा सोनारी प्रखंड में बैठक,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बना गुप्ता थे मौजूद

जुगसलाई गौरी शंकर रोड काली स्थान रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बांटा कंबल

शहर में गिरती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपाईयों ने खोला मोर्चा, एसएसपी ऑफिस के समक्ष जोरदार आक्रोश प्रदर्शन