---Advertisement---

वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम निर्णय न्यायिक व्यवस्था की बड़ी जीत और बीजेपी के मुंह पर तमाचा : हुसैन खान

On: September 17, 2025 1:29 PM
---Advertisement---

रांची: वक्फ कानून के कई प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अंतरिम रोक लगाने से संबंधित निर्णय के बाद राजनीतिक पार्टियों के ज़रिए बयान बाज़ी का दौर शुरू हो गया है। रांची महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष हुसैन खान ने इसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था की जीत क़रार देते हुए कहा कि इस फैसले से वक्फ सम्पत्ति हड़पने की केंद्र सरकार की मंशा को ज़बरदस्त धक्का लगा है।


बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम निर्णय के अनुसार अब कलेक्टर को प्रॉपर्टी विवाद पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं होगा। हालांकि यह रोक तब तक के लिए है, जब तक कि संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने इस मामले में अंतरिम राहत पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि कानून के कुछ धाराओं पर अंतरिम संरक्षण जरूरी है। कांग्रेस नेता हुसैन खान ने आगे कहा कि अब भी समय है कि बीजेपी धर्म आधारित राजनीति से बाज़ आए और देश के विकास, देश की जनता की खुशहाली समेत अन्य जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करे वरना वह दिन दूर नहीं कि जनता बीजेपी को उनकी पुरानी स्थिति में पहुंचाने से संकोच नहीं करेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now