सिल्ली:- 42 वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से खेलते हुए बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी की प्रशिक्षु सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्य बड़ामुरी निवासी अमर पाल की सुपुत्री सुरभि पाल ने रिकर्व डिविजन के व्यक्तिगत एकल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर राज्य और सिल्ली का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि 22 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित यह नेशनल अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में आयोजित है जिसमें अकादमी की ओर से सुरभि पाल, मनीषा कुमारी, अश्विन साहू प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें सुरभि पाल ने व्यक्तिगत एकल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई, जिसमें रजत पदक जीता इस बड़ी जीत पर अकादमी की अध्यक्ष नेहा महतो,मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो के साथ-साथ सभी कोच और प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।सुरभि पाल इस वर्ष होने वाले सभी नेशनल तीरंदाजी टीम सब जूनियर जूनियर और सीनियर में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली है हाल ही में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप जमशेदपुर में चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया था।सब जूनियर की खिलाड़ी होने के बावजूद जूनियर और सीनियर में अपना बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड टीम में स्थान सुनिश्चित किया है ।
सुरभि पाल ने जीता सिल्वर मेडल, झारखंड का बढ़ाया मान














