ख़बर को शेयर करें।

गुमला: बीते मंगलवार (18/02/ 2025) को गुमला जिला के रायडीह  प्रखंड अंतर्गत पोगरा ग्राम  निवासी स्वर्गीय प्रसाद साहू की निर्मम हत्या कुछ चिन्हित अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। समाचार के माध्यम से पता चलने के बाद कि पीड़िता अपने सूंडी समाज का सदस्य है। आज सूंडी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिवार से मिलने उनके गांव पोगरा गया। जाने के बाद वहां की स्थिति आंखों को नम  करने वाली थी। मृतक के कुल 6 बच्चे हैं जिनमें पांच बेटियां और एक बेटा है‌ सभी नाबालिक हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल दयनीय है मृतक के परिजनों द्वारा आपबीती सुनने के बाद समाज की ओर से उन्हें आर्थिक मदद के रूप में कुछ राशि दी गई और स्थानीय मुखिया से मिलकर सामाजिक सहायता राशि जो सरकार के द्वारा दी जाती है उसे देने के लिए अंचल अधिकारी से बात कर यथाशीघ्र मुहैया करने हेतु आग्रह किया गया और तत्काल राशन डीलर द्वारा चावल की बोरी भिजवाने के लिए कहा गया। एक प्रतिनिधि मंडल आज इस मामले को लेकर गुमला पुलिस अधीक्षक के पास लिखित आवेदन के साथ जाएगी जिसमें हत्यारों के अविलंब गिरफ्तारी सहित परिवार के सुरक्षा और अन्य मांगों को रखा जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में सूंडी समाज गुमला के जिला अध्यक्ष श्री सूरज कुमार साहू जी , नीवर्तमान जिला अध्यक्ष सह  प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू जिला सचिव संदीप कुमार कोषाध्यक्ष संजय कुमार और जिला कार्य समिति के सदस्य श्री वरुण कुमार उपस्थित थे।