रेल टिकट घोटाले का आरोपी सुरेश मोची अब भी फरार, पुलिस ने घर पर चिपकाया इश्तिहार
बरवाडीह (पलामू) :– रेल टिकट घोटाले में ₹35 लाख गबन करने के मामले में फरार चल रहे सुरेश मोची के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उसके घर पर इश्तिहार चिपका दिया। आरोपी सुरेश मोची, पिता लखु मोची, निवासी बैरिया (थाना- डालटनगंज) के खिलाफ दिसंबर माह में रेल अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
- Advertisement -