---Advertisement---

रेल टिकट घोटाले का आरोपी सुरेश मोची अब भी फरार, पुलिस ने घर पर चिपकाया इश्तिहार

On: March 26, 2025 4:48 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

बरवाडीह (पलामू) :– रेल टिकट घोटाले में ₹35 लाख गबन करने के मामले में फरार चल रहे सुरेश मोची के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उसके घर पर इश्तिहार चिपका दिया। आरोपी सुरेश मोची, पिता लखु मोची, निवासी बैरिया (थाना- डालटनगंज) के खिलाफ दिसंबर माह में रेल अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लातेहार न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपका दिया, ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस की सख्त कार्रवाई, जल्द होगी गिरफ्तारी

बरवाडीह पुलिस के अधिकारियों और जवानों की एक टीम ने आरोपी के घर पहुंचकर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, अगर आरोपी जल्द ही सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और तेज की जाएगी।

रेल टिकट घोटाले में इतनी बड़ी रकम के गबन का मामला सामने आने के बाद से रेलवे प्रशासन और पुलिस सतर्क है। आरोपी की तलाश जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now