अमित दत्ता
बुंडू/रांची :- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की रांची जिला कमिटी द्वारा आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में उलगुलान के नायक और जल – जंगल और जमीन की रक्षा के लिए चल रहे संघर्षों के प्रतीक बिरसा मुंडा का 124 वां शहीद शहीद दिवस आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम बुंडू में आयोजित किया गया बुंडू धुर्वा मोड़ चौक स्थित शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास जूटे सीपीआई (एम) कार्यकताओं ने गगनभेदी नारों के साथ उनकी प्रतिमा पर फुल – माला समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य और पंचपरगना क्षेत्र के प्रभारी सुरेश मुंडा ने कहा कि इस इलाके में बिरसा मुंडा के नेतृत्व में ही ब्रिटिश सरकार के खिलाफ़ पहला साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष किया गया था। इस संघर्ष की पृष्ठभूमि में यहां 1789 से प्रारंभ हुए दर्जनों मुंडा विद्रोह की गौरवशाली परंपरा थी जिसने यहां के आदिवासियों और अन्य गरीब रैयतों को जमींदारों और ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ एकजुट किया था। आज जबकि हमारा देश आजाद हो चुका है लेकिन यहां के प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल – जंगल और किसानों के जीवन यापन का एकमात्र साधन जमीन की लूट जारी है। अब तो शासक वर्ग और कार्पोरेट घरानों ने खनिज संपदा से भरपूर और झारखंड की रत्नगर्भा धरती को अपने कब्जे में लेने के लिए सारे हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं और चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की, सभी इस काम में कॉरपोरेट घरानों की ही मदद कर रहें हैं। इसलिए यह लड़ाई अब सीपीआई (एम) के लाल झंडे के नेतृत्व में तेज करने की जरूरत है और बिरसा मुंडा के इस शहीद दिवस पर हमलोग शपथ लेते हैं कि इस बिरासत को हम आगे ले जायेंगें।
जल जंगल जमीन की रक्षा की बात आज तक तमाड़ विधायक ने नहीं रखी विधानसभा में: सुरेश मुंडा
सुरेश मुंडा ने तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा करने की बात इंडिया गठबंधन के द्वारा किया गया तथा एनडीए गठबंधन को करारा झटका दिया गया। लेकिन स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा के द्वारा आज तक विधानसभा में शिक्षा,जल, जंगल जमीन के अधिकार के बारे में विधानसभा में आवाज नहीं उठाया लेकिन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी इस अधिकार को लेकर हमेशा आवाज उठाते रही है। उन्होंने कहा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य जल, जंगल, जमीन की रक्षा की बात होनी चाहिए ताकि इस अधिकार से वंचित नहीं रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर आम लोगों के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा आवाज उठाते आयी है और हक अधिकार दिलाकर रहेगी। इस सभा की अध्यक्षता दिवाकर सिंह मुंडा ने की।