---Advertisement---

गढ़वा में अवैध बालू खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक, 300 ट्रैक्टर बालू जब्त

On: December 24, 2025 7:24 PM
---Advertisement---

गढ़वा: कांडी क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार ने कांडी प्रखंड के विभिन्न अवैध-खनन संवेदी इलाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बालू को जब्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने सर्वप्रथम कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह के समीप स्थित एक निजी स्टॉकयार्ड पर छापेमारी की, जहां लगभग 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली के बराबर अवैध बालू भंडारित पाया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया ललित बैठा एवं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बालू को हाल ही में कोयल नदी से रातों-रात अवैध रूप से निकालकर यहां संग्रहित किया गया है।
एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से उक्त अनधिकृत बालू भंडार को जब्त करते हुए अंचल अधिकारी राकेश सहाय को जिम्मानामा सौंपा। साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि स्थल पर बालू के किसी भी प्रकार के उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। एसडीएम ने बताया कि मामले में खनन विभाग को जांच कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित स्टॉकयार्ड की अनुज्ञप्ति रद्द कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।


इसके उपरांत एसडीएम ने मोखापी बालू घाट का निरीक्षण किया, जहां 2000 ट्रैक्टर से अधिक बालू का भंडार पाया गया। स्थानीय लोगों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उक्त भंडार को संदिग्ध मानते हुए जिला खनन पदाधिकारी को वस्तुस्थिति का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। तब तक अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्टॉकयार्ड पर सतत निगरानी रखने को कहा गया है।

तलशबरिया में रंगे हाथ पकड़े गए बालू लदे ट्रैक्टर


मझिआंव प्रखंड के तलशबरिया क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पुल से गुजरते समय नदी में दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू उठाते हुए देखा। स्थिति को भांपते ही दोनों ट्रैक्टर चालकों ने नदी में ही बालू पलट दिया और खाली ट्रॉली लेकर पास के एक ईंट भट्ठे परिसर में ट्रैक्टर खड़ा कर फरार हो गए।


एसडीएम के निर्देश पर भट्ठा कर्मियों से पूछताछ एवं ट्रैक्टरों की चेसिस नंबर के आधार पर मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। साथ ही स्थानीय पुलिस को उक्त क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now