---Advertisement---

गारु: बीडीओ के किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पर कार्रवाई का निर्देश

On: February 1, 2025 12:56 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: लातेहार जिले के गारु प्रखंड के तहत आने वाले चार विद्यालयों – प्राथमिक विद्यालय कुई, मध्य विद्यालय गोइंदी, कन्या मध्य विद्यालय गारू, और मध्य विद्यालय कबरी का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी  अभय कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस निरीक्षण में अंचल अधिकारी,दिनेश मिश्रा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी शामिल थे।


निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय कुई, मध्य विद्यालय गोइंदी और कबरी में मध्याह्न भोजन व्यवस्था में गड़बड़ियां पाई गईं। इसके परिणामस्वरूप, प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और CRP को showcause नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा, सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को छात्रों को अंडा दिया जाए, और जो छात्र अंडा नहीं खाते, उन्हें फल दिया जाए। रसोई घर को साफ और स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, साथ ही भोजन तैयार करने में गैस का प्रयोग किया जाए।


प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए सभी शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की जाए।

मध्य विद्यालय कबरी में अनुपस्थित प्रधानाध्यापक और शिक्षक के मामले पर भी बीईईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now