---Advertisement---

मझिआंव: एसडीएम का औचक निरीक्षण, विकास कार्यों में विसंगतियां सामने आने पर अधिकारियों से जवाब-तलब

On: August 19, 2025 9:55 PM
---Advertisement---

मझिआंव: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा सोमवार को नगर पंचायत मझिआंव के विभिन्न कार्य स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण स्थानीय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह द्वारा नगर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और गड़बड़ी की शिकायत के आलोक में किया गया।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने राधा कृष्ण मंदिर के सामने पीएससी पथ निर्माण, शमशान शेड निर्माण, सोरहविगहवा क्षेत्र में नाली निर्माण तथा ग्रेड वन पथ निर्माण सहित कई योजनाओं की विस्तृत जांच की।


निरीक्षण के क्रम में प्रथमदृष्टया कई अनियमितताएं और विसंगतियां सामने आईं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में कार्य गुणवत्ता, भौतिक कार्य, भुगतान प्रक्रिया आदि की जांच विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता के समन्वयात्मक सहयोग से की जाएगी।


पूछताछ के क्रम में सामने आया कि यहां बड़ी संख्या में टेबल टेंडर की गयीं है, जो कि विकास योजनाओं की आदर्शात्मक टेंडर प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है।


एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं नगर पंचायत कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले कर्मियों और एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

एसडीएम ने यह भी कहा कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार को अनदेखा नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व के रूटिंग जांच के अनुसार विभिन्न योजनाओं की जांच की गई है, और जांच रिपोर्ट जिला उपयुक्त को सौंपी जाएगी।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, सिटी मैनेजर राकेश पाठक के अलावा नगर परिषद के संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now