मझिआंव: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा सोमवार को नगर पंचायत मझिआंव के विभिन्न कार्य स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण स्थानीय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह द्वारा नगर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और गड़बड़ी की शिकायत के आलोक में किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने राधा कृष्ण मंदिर के सामने पीएससी पथ निर्माण, शमशान शेड निर्माण, सोरहविगहवा क्षेत्र में नाली निर्माण तथा ग्रेड वन पथ निर्माण सहित कई योजनाओं की विस्तृत जांच की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने राधा कृष्ण मंदिर के सामने पीएससी पथ निर्माण, शमशान शेड निर्माण, सोरहविगहवा क्षेत्र में नाली निर्माण तथा ग्रेड वन पथ निर्माण सहित कई योजनाओं की विस्तृत जांच की।

निरीक्षण के क्रम में प्रथमदृष्टया कई अनियमितताएं और विसंगतियां सामने आईं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में कार्य गुणवत्ता, भौतिक कार्य, भुगतान प्रक्रिया आदि की जांच विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता के समन्वयात्मक सहयोग से की जाएगी।
पूछताछ के क्रम में सामने आया कि यहां बड़ी संख्या में टेबल टेंडर की गयीं है, जो कि विकास योजनाओं की आदर्शात्मक टेंडर प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है।
