---Advertisement---

घाघीडीह केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन और पुलिस की औचक रेड, मचा हड़कंप

On: October 21, 2024 9:59 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जिला प्रशासन और पुलिस ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में रविवार रात छापामारी की खबर है।।इस औचक छापामारी से जेल में हड़कंप मच गया।

छापामारी के दौरान सभी कैदी वार्डो को खंगाला गया। छापामारी में गुटखा को छोड़कर कोई और आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने की खबर है।

छापामारी टीम का नेतृत्व सिटी एसपी कुमार देवाशीष कर रहे थे। इस मौके पर एसडीओ, डीएसपी, थानेदार समेत 80 पुलिस बल इसमें शामिल किये गए थे। दो दिन पूर्व एमजीएम कैदी वार्ड में छापामारी में दो मोबाइल जब्त हुए थे। उसके बाद ही सतर्कता को लेकर यह कार्रवाई की गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now