---Advertisement---

कर्नाटक में हैरान करने वाला मामला, जंगल की गुफा से मिली रूसी महिला; 2 बेटियां भी साथ थीं

On: July 13, 2025 7:57 AM
---Advertisement---

कारवाड़: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रूसी महिला अपनी दो बेटियों के साथ बीते 7 वर्षों से जंगल की एक खतरनाक गुफा में रह रही थी। यह चौंकाने वाला खुलासा पुलिस और वन विभाग की संयुक्त गश्त के दौरान हुआ। गोकर्ण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने 9 जुलाई की शाम को रामतीर्थ पहाड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुफा में हलचल देखी। जांच करने पर उन्हें 40 वर्षीय रूसी महिला नीना कुटीना उर्फ मोही, उसकी 6 वर्षीय बेटी प्रेमा और 4 वर्षीय बेटी एमा के साथ गुफा में रहती मिलीं।

पूछताछ में कुटीना ने बताया कि वह आध्यात्मिक शांति और एकांत की तलाश में गोवा से गोकर्ण आई थीं और उन्होंने जंगल में रहना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने गुफा को ही अपना घर बना लिया था, ताकि ध्यान और साधना कर सके। महिला को काउंसलिंग देने के बाद पुलिस टीम ने उसे और बच्चों को सुरक्षित गुफा से बाहर निकाला। बाद में उन्हें कारवाड़ स्थित महिला स्वागत केंद्र में स्थानांतरित किया गया।

पुलिस द्वारा जब वीजा और पासपोर्ट के बारे में पूछा गया, तो कुटीना पहले तो जानकारी देने से बचती रहीं। बाद में उन्होंने कहा कि दस्तावेज गुफा में ही कहीं खो गए हैं। इसके बाद पुलिस और वन विभाग ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पासपोर्ट और वीजा दस्तावेज बरामद हुए। जांच में पता चला कि कुटीना 17 अप्रैल 2017 तक वैध कमर्शियल वीजा पर भारत आई थीं। उन्हें 19 अप्रैल 2018 को एफआरआरओ गोवा से एक एग्जिट परमिट भी जारी किया गया था, जिसके बाद वह नेपाल चली गईं। हालांकि, वह 8 सितंबर 2018 को दोबारा भारत में दाखिल हुईं और तब से अवैध रूप से यहां रह रही हैं। वीजा उल्लंघन के मद्देनज़र महिला और उसकी बेटियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के देखरेख में सुरक्षात्मक हिरासत में रखा गया है। उत्तर कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने बेंगलुरु स्थित एफआरआरओ (FRRO) के साथ संपर्क कर उन्हें रूस वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now