चाईबासा: सुरक्षा बलों की लगातार नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान और दबाव के चलते भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े कई नक्सलियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की खबर आ रही है।10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरकार की पुनर्वास नीति की सफलता और पुलिस की लगातार कार्रवाई का परिणाम माना जा रहा है।
इसमें 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली है। इस मौके पर झारखंड सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल एस राज, आईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किसफोटटा, चाईबासा एसपी अमित रेणु सहित कई तमाम पदाधिकारी मौजूद है।
नक्सलियों की वर्षों से पुलिस को तलाश थी। इन उग्रवादियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल है, जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था।
सभी आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें मुख्यधारा में लौटने और समाज में फिर से सम्मानपूर्वक जीवन शुरू करने का अवसर मिलेगा।
पुलिस अधिकारियों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है और उम्मीद जताई कि यह और अन्य उग्रवादियों को भी आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करेगा। यह आत्मसमर्पण न केवल सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता है, बल्कि राज्य में शांति स्थापना की दिशा में एक अहम कदम भी है।