महाकुंभ से लौट रहे मानगो हिल व्यू कॉलोनी निवासी सुशांत ओझा की सड़क दुर्घटना में मौत,हाल में ही हुई थी शादी
जमशेदपुर:मानगो हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले 26 वर्षीय सुशांत ओझा जी का आज महाकुंभ से लौटते समय औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया ।
बताया जा रहा है कि ब्रेजा गाड़ी से कुंभ स्नान सुशांत अपने माता-पिता जी के साथ गए थे। जो जमशेदपुर लौट रहे थे। प्रातः समय खड़े टेलर में धक्का लगने से मौके पर ही निधन हो गया । उनका विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्वहुआ था।
- Advertisement -