---Advertisement---

गढ़वा: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर जहर मिले बिस्किट खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

On: July 31, 2025 2:17 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन अस्पताल तुंबागाड़ा में इलाज के दौरान हो गई। मृतका के मायके वालों का कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या है, जबकि पति अभय शंकर तिवारी का दावा है कि यह आत्महत्या थी। पति के अनुसार, शनिवार सुबह अंजू ने जहरीला पदार्थ खा लिया जब वह धान की रोपाई के लिए बाहर गए हुए थे और घर पर कोई मौजूद नहीं था।

अंजू को पहले गढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर रांची रिम्स और बाद में नवजीवन अस्पताल तुंबागाड़ा ले जाया गया। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।

मृतका के भाई ओमप्रकाश तिवारी ने आत्महत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे एक सुनियोजित हत्या करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंजू को उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। अंजू के भाई ने दावा किया कि दो दिन पहले उसके साथ मारपीट की गई थी और फिर उसे ज़हर मिला बिस्किट जबरन खिलाया गया। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।

अंजू की शादी 2004 में हुई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now