रांची: झारखंड की राजधानी रांची से सोमवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल असेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। टीम ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा चौक से संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
बरामद सामान ने खोली साजिश की परतें
दानिश के कमरे की तलाशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को भारी मात्रा में रसायन, हथियार और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जा सकता है। बरामद सामान में शामिल हैं:
एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस
कॉपर शीट और बॉल बेयरिंग
हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर
पीएच वैल्यू चेकर और वजन तौलने की मशीन
बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटरी मास्क
लैपटॉप, मोबाइल फोन और नक्शे
4 चाकू और ₹10,500 नकद
इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, स्ट्रिप वायर, मदरबोर्ड और डियोड
इन सामग्रियों को देखते हुए एजेंसियों को आशंका है कि आरोपी किसी आतंकी संगठन से जुड़कर देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।
कई जिलों में छापेमारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल थाना कांड संख्या 240/25, दिनांक 9 सितंबर को दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्रवाई की गई थी। यह मामला अवैध हथियार रखने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और दुष्प्रचार फैलाने से जुड़ा है। इसी कड़ी में झारखंड पुलिस और एटीएस ने रांची, अनगड़ा और पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र में छापेमारी की।
अन्य गिरफ्तारियां और जांच
झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रांची से गिरफ्तार दानिश के अलावा दिल्ली से भी दो अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया है। बरामद रसायनों और धातुओं की विशेषज्ञ जांच कराई जा रही है।
गहराती साजिश का संकेत
सुरक्षा एजेंसियां इस बरामदगी को एक बड़ी आतंकी साजिश से जोड़कर देख रही हैं। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह मॉड्यूल देश में साम्प्रदायिक तनाव भड़काने और बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की योजना बना रहा था।
फिलहाल दानिश से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क की जांच के लिए राष्ट्रीय स्तर पर छापेमारी अभियान जारी है।
रांची से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के पास से विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद, बड़ी साजिश की आशंका

