ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी लगातार घाटी में सर्च ऑपरेशन कर रही है। इसी बीच बैसरन घाटी के आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षा बलों के जवानों ने पकड़ा है। सुरक्षा बलों के जवानों ने जब संदिग्ध को पकड़ा तो उसने एक बुलेट प्रूफ जैकेट का कवर पहन रखा था। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध का नाम अहमद बिलाल बताया जा रहा है। वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर उस संवेदनशील इलाके में घूम रहा था, जहां हाल ही में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। हमले के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

जब सुरक्षाबलों ने उससे पूछताछ की तो उसने अटपटे और भ्रमित करने वाले जवाब दिए‌। उसे बुलेट प्रूफ जैकेट कहां से मिली, इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। उसके बर्ताव में घबराहट और असमंजस दिख रहा था। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अहमद बिलाल को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या अहमद बिलाल का इस हमले से कोई संबंध है? हालांकि, घटना स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए, इस तरह का व्यवहार बहुत संदेहजनक माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *