---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम के बैसरन घाटी में बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

On: May 6, 2025 12:30 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी लगातार घाटी में सर्च ऑपरेशन कर रही है। इसी बीच बैसरन घाटी के आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षा बलों के जवानों ने पकड़ा है। सुरक्षा बलों के जवानों ने जब संदिग्ध को पकड़ा तो उसने एक बुलेट प्रूफ जैकेट का कवर पहन रखा था। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध का नाम अहमद बिलाल बताया जा रहा है। वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर उस संवेदनशील इलाके में घूम रहा था, जहां हाल ही में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। हमले के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

जब सुरक्षाबलों ने उससे पूछताछ की तो उसने अटपटे और भ्रमित करने वाले जवाब दिए‌। उसे बुलेट प्रूफ जैकेट कहां से मिली, इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। उसके बर्ताव में घबराहट और असमंजस दिख रहा था। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अहमद बिलाल को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या अहमद बिलाल का इस हमले से कोई संबंध है? हालांकि, घटना स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए, इस तरह का व्यवहार बहुत संदेहजनक माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now