---Advertisement---

रेल लाइन में कटा युवक गुड़ लदे ट्रक में खलासी बन परसुडीह बाजार समिति आया था,मौत पर सस्पेंस, जांच जारी

On: March 9, 2025 9:31 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर सालगाझड़ी से टाटा की ओर आने वाली टिस्को लाइन रेलवे पुराना लोको शेड के पास रेलवे लाइन पर कटे युवक की शिनाख्त शाहनवाज शेख (32) के रूप में हुई है। रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक खलासी का काम करता था और वह महाराष्ट्र के अहमदनगर से 3 दिन पहले ही जमशेदपुर परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में गुड़ लदे ट्रक में खलासी बनकर आया था।शनिवार की शाम से ही वह लापता हो गया था।


आखिर उसकी मौत कैसे हुई यह पहेली बनी हुई है। मृतक रेलवे लाइन पर पट दशा में घुसकर कटा था। जिससे संभावना जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है। वही आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कर उसे रेलवे लाइन में सुला दिया गया होगा। मृतक के पास एक बैग भी बरामद हुआ है।

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now