नई दिल्ली:- दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार की शाम को धमाका हुआ। वहां इजरायली दूतावास को संबोधित एक संदिग्ध लेटर भी मिला है। भारत में इजरायली मिशन के उप प्रमुख ‘ओहद नकाश कयनार’ ने कहा कि “शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक विस्फोट हुआ। हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। हमारी टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही है।”
घटनास्थल से फिलहाल पुलिस को विस्फोटक के निशान नही मिले हैं। आसपास की कुछ संदिग्ध चीजें फॉरेंसिक के लिए भेजी गई हैं। जांच अधिकारियों को घटनास्थल से इजरायली दूतावास को संबोधित एक लेटर मिला है, जिस पर एक झंडा भी बना हुआ है। लेटर की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। फॉरेंसिक जांच के बाद कुछ क्लियर हो पाएगा।मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है।
इससे पहले जनवरी 2021 में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ था, इसके बाद दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एनआईए (NIA) ने घटना की जांच की थी लेकिन कुछ भी हाथ नही लगा।इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं।