---Advertisement---

स्वदेशी जागरण मंच जुगसलाई नगर की बैठक, कार्यकारिणी का विस्तार

On: July 12, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:स्वदेशी जागरण मंच

जुगसलाई नगर की बैठक संयोजक रमेश कुमार सिंह(बड़कू) के घर जुगसलाई रथगली में बैठक की गई ।

जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और प्रकाश तिवारी जी के हाथों से समीर राहुल जी को सम्मानित किया गया ।


इस मौके पर मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच जिला पालघर महाराष्ट्र सह संयोजक समीर राहुल जी ,प्रकाश तिवारी ,मनोज शकुजा ,राजेश गुप्ता ,अनूप शर्मा ,महावीर लाल बिहारी ,राकेश कुमार साहू ,विनोद मिश्रा ,आदर्श कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह ,गणेश कुमार सिंह ,शीलू सिंह ,उमा शर्मा ,विजय कुमार ,नीरज शुक्ला जी श्रवण अग्रवाल उपस्थित रहे।

स्वदेशी जागरण मंच

जुगसलाई नगर कार्यकारिणी निम्नवत है।

1.संयोजक- रमेश कुमार सिंह

2.सहसंयोजक -विनोद मिश्रा

3.सहसंयोजक -नीरज शुक्ला

4.संपर्क प्रमुख -राकेश कुमार साहू

5.सह संपर्क प्रमुख- अनूप शर्मा

6.महिला प्रमुख- अंजलि सिंह

7.सह महिला प्रमुख- शीलू सिंह

8 .प्रचार प्रमुख महावीर लाल बिहारी

9 . सह प्रचार प्रमुख उमेश पांडे

10 . सोशल मीडिया प्रमुख सुरज सिंह

11. सह सोशल मीडिया प्रमुख रोहित दुबे

12.कार्यालय प्रमुख राजू कुमार सिंह

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now