ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला):- प्रखंड के  रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, कुदरा सिसई में “स्वदेशी सप्ताह समापन समारोह” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्रधानाध्यापक श्री पीतांबर झा, अभिभावक सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री उदय चंद्र देवघरिया, अभिभावक सह सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार पौराणिक तथा विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य द्वारा स्वदेशी सप्ताह की भूमिका रखी गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको स्वदेशी अपनाना है तभी हमारा देश समृद्ध होगा। स्वदेशी राष्ट्रभक्ति का द्योतक है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि पीतांबर झांस ने भी विस्तार से स्वदेशी एवं स्वच्छता के महत्व को छात्रों के बीच रखा।

उन्होंने बताया कि स्व यानी स्वयं से आरंभ करना है। सादा जीवन उच्च विचार होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के भैया- बहनों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं का चार्ट (तालिका) प्रदर्शनी भी लगाई गई। कुल 35 भैया- बहनों की इसमें सहभागिता रही। प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश:बाल वर्ग में कक्षा सप्तम के भैया मोहित कुमार, दीपिका कुमारी तथा नीतू कुमारी एवं किशोर वर्ग में कक्षा दशम के भैया प्रियम कुमार प्रथम , बहन शिल्पा एवं निशा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर बहन विद्या कुमारी एवं कात्यानी रही। सभी को पुरस्कार भी विद्यालय की ओर से दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य श्री कमल सिंह जितेंद्र कुमार नाथू भगत ममता कुमारी कौशल्या कुमारी सरिता कुमारी एवं अन्य सभी की भूमिका  सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *