महुआडांड़ संवाददाता राम प्रवेश गुप्ता
लातेहार :- महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गोलघर में प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किया गया। बैठक जिसकी अध्यक्षता पंचायत सचिवालय के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने की। बैठक में राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित 12 अगस्त 2023 को अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में भिक्षाटन शामिल होने और समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया की हमारे स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता वर्षों से क्षेत्र में घूम घूम कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम हमारे कार्यकर्ता जी-तोड़ परिश्रम से करते आ रहे हैं। जिसके बाद भी कोई हमारी सुध लेने वाला नहीं है। हमारी एक छोटी सी मांग सरकार से है जिसे सरकार को माननी चाहिए, जिससे कि हम आगे अपना संपूर्ण योगदान गांव के विकास कार्यों में दे सके।
क्या है पांच प्रमुख मांगे:
- प्रोत्साहन राशि को हटाकर एक उचित मानदेय दिया जाए
- पंचायत स्वयंसेवक संघ को स्थाई किया जाए
- पंचायत स्वयंसेवक को अपने विभाग में समायोजन किया जाए
- पंचायत स्वयंसेवक संघ का नाम बदल कर पंचायत सहायक किया जाए और
- 10 सदस्य टीम से झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी बात करें
आगे उन्होंने कहा जब तक हमारी यह पांच प्रमुख मांगे यह अंधी बहरी गूंगी सरकार पुरी नहीं करती है तब तक हड़ताल एवं भिक्षाटन का कार्यक्रम जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिवालय के अध्यक्ष शंकर यादव, संगीता गिद्ध, राजमणि नगेसिया, गुलशन परवीन,अशोक सिंह समुदवार, सुभाष नगेसिया, राजू कुमार गुप्ता,रविंद्र प्रसाद, समीम अंसारी समेत प्रखंड के सभी पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित रहे।