---Advertisement---

स्विगी डाइनआउट की जमशेदपुर मेंइंट्री:डाइनिंग पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट

On: February 1, 2025 1:36 AM
---Advertisement---

मोचा कैफे एंड बार, ऑक्सीजन–द स्काई लाउंज आदि रेस्टोरेंट स्विगी डाइनआउट से जुड़े

जमशेदपुर: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने स्टील सिटी जमशेदपुर में स्विगी डाइनआउट सर्विस शुरू की है। इस लॉन्चिंग के साथ शहर के स्वाद के दीवानों को एक्सक्लूसिव डाइनिंग ऑफर्स का आनंद मिलेगा। इस सर्विस की शुरुआत से शहर के लोग अब अपने डाइनिंग बिल पर 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। फर्स्ट-टाइम यूजर्स को 250 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ स्विगी डाइनआउट ने डाइनिंग आउट के हर अनुभव को रिवार्डिंग बना दिया है।

2024 में स्विगी डाइनआउट ने भारत के 48 शहरों में 2.2 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ा और उन्हें रेस्टोरेंट बिल पर कुल 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत करने में सहायता की।

स्विगी डाइनआउट ने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय रेस्टोरेंट्स मोचा कैफे एंड बार, मून ब्रूअरी एंड रेस्टोरेंट, मेराकी कुलिनरी बार एंड किचन, उडिपीज उपहार, ऑक्सीजन – द स्काई लाउंज, जिंग-बाय द गोल्डन आइरिस और औरस रेस्ट्रो लाउंज से हाथ मिलाया है

इस विस्तार के मौके पर स्विगी डाइनआउट के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स स्वप्निल बाजपेयी ने कहा, ‘जमशेदपुर में स्विगी डाइनआउट की लॉन्चिंग पूरे देश में डाइनिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

मून ब्रूअरी एंड रेस्टोरेंट के मालिक राजमन ने कहा, ‘स्विगी डाइनआउट से साझेदारी हमारे लिए टेबल रिजर्वेशन सिस्टम को प्रबंधित करने में बहुत मददगार रही है। इस साझेदारी ने जमशेदपुर में हमारी पहुंच को बढ़ाया है और यहां के लोगों के लिए डाइनिंग के अनुभव को नई ऊंचाई दी है।’ जमशेदपुर के लोकप्रिय डाइनिंग डेस्टिनेशन औरस ने भी अपने उल्लेखनीय विकास के लिए स्विगी डाइनआउट का धन्यवाद किया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now