गढ़वा में स्वाइन फ्लू की दस्तक; खरौंधी के एक मरीज की बनारस में मौत, स्वास्थ विभाग अलर्ट

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

गढ़वा :- जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के करीवाडीह गांव निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू की बीमारी से शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी. मृतक का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वहां मौत के बाद शनिवार को शव का वाराणसी गंगा नदी घाट पर ही दाह संस्कार कर दिया गया. स्वाइन फ्लू की खबर मिलने पर शनिवार को गढ़वा जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मृतक की गांव पहुंची. वहां मृतक के संपर्क में रहे उसके परिजनों एवं पड़ोस के लोगों का जांच के लिए सेैंपल लिया गया. विदित हो कि शुक्रवार को ही स्वाइन फ्लू की मामला प्रकाश में आने के बाद मृतक के परिजनों सहित 24 लोगों को पृथकवास कर दिया गया था. आज उन सभी लोगों का जांच के लिए सेैंपल लिया गया. डॉ मिश्रा ने बताया कि यह सामान्य शारीरिक गतिविधि, हिमोग्लोबिन व इंफेक्शन आदि से संबंधित जांच है. संपर्क में आये ये लोग स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं या नहीं, इसके लक्षण का पता आठ दिन बाद ही चलेगा. उन्होंने कहा कि संपर्क में आये लोग जांच कराना चाहें, तो वे सीएचसी के माध्यम से जिला अस्पताल आ सकते हैं. या फिर परिस्थिति के अनुसार जांच टीम ही गांव पहुंचकर जांच करेगी.

वाराणसी जाने पर हुआ रोग का खुलासा

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को करीवाडीह गांव के एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद से ही गढ़वा स्वास्थ्य विभाग सभी एहतियात बरत रहा है. वाराणसी में चिकित्सा व स्वाइन फ्लू की पुष्टि से पूर्व गढ़वा में मरीज के इलाज व जांच करने वाले चिकित्सक भी पृथकवास में हैं. बताया जाता है कि करीवाडीह के उस व्यक्ति में नौ अगस्त को सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखे थे. इलाज के लिए वह सर्वप्रथम बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल आया था.

जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया था. गढ़वा सदर अस्पताल में डॉक्टर टी पीयूष ने मरीज का इलाज किया था. जब सदर अस्पताल में उसकी स्थिति बेहतर नहीं हुई, तो वह गढ़वा में ही परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. यहां भी उसकी स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही थी. इसके बाद वह इलाज के लिए वाराणसी चला गया. वाराणसी में उसका इलाज गैलेक्सी हॉस्पिटल में चल रहा था. वहां जांच के बाद अस्पताल ने मरीज को स्वाईन फ्लू होने की बात बतायी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने पत्र लिखकर गढ़वा सिविल सर्जन को मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने की जानकारी दी थी.

सबको सतर्क रहने की सलाह दी गयी है : सिविल सर्जन

इस संबंध में गढ़वा सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद गढ़वा स्वास्थ्य विभाग सभी एहतियातन कदम उठा रहा है. मरीज के परिवार के लोगों का सैंपलिंग की गयी है. उनके संपर्क के लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है. उसका सदर अस्पताल में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर टी पीयूष को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.

Shubham Jaiswal

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

4 minutes

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

15 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

49 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

1 hour

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

2 hours